Simple Krishna Bhajan Lyrics In Hindi

Hello दोस्तों आज में आपको आज Simple Krishna Bhajan Lyrics In Hindi में बताने वाला हु। दोस्तों दोस्तों हमलोग अक्सर सभी को कृष्णा भजन के बारे में जानना सुन्ना पसंद करते है, हर जगह अक्सर हरेक प्रकार के कृष्णा भजन सुन्ना को मिला है, लेकिन दोस्तों में आपको उनमे से लोकप्रिय भजन  के बारे में बताऊंगा।

Simple Krishna Bhajan Lyrics In Hindi

Simple Krishna Bhajan Lyrics In Hindi 

दोस्तों कृष्णा भजन हमारे जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण है इसे सुनने से हमारे मन से नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है,आध्यात्मिक मार्ग में जाने में मदद मिलता है कृष्ण भजन से दोस्तों और भी अनेको अनेको लाभ है। दोस्तों अलग अलग भजन में हमें अलग अलग प्रकार के ऊर्जा का अनुभव करवाता है तो दोस्तों में आपको Simple Krishna Bhajan Lyrics In Hindi में Step By Step आपको बता देता हु।

  •  Lagan Tumse Lagan Laga Baithe Lyrics

लगन तुमसे लगा बैठे,
जो होगा देखा जाएगा,
तुम्हे अपना बना बैठे,
जो होगा देखा जाएगा।।

कभी दुनिया से डरते थे,
कि छुप छुप याद करते थे,
लो अब परदा उठा बैठे,
जो होगा देखा जाएगा।

लगन तुमसे लगा बैठें,
जो होगा देखा जाएगा,
तुम्हे अपना बना बैठे,
जो होगा देखा जाएगा।।

कभी यह ख्याल था दुनिया,
हमें बदनाम कर देगी,
शर्म अब बेच खा बैठे,
जो होगा देखा जाएगा।

लगन तुमसे लगा बैठें,
जो होगा देखा जाएगा,
तुम्हे अपना बना बैठे,
जो होगा देखा जाएगा।।

दीवाने बन गए तेरे तो फिर,
दुनिया से क्या मतलब,
तेरी गलियो में आ बैठे,
जो होगा देखा जाएगा।

लगन तुमसे लगा बैठें,
जो होगा देखा जाएगा,
तुम्हे अपना बना बैठे,
जो होगा देखा जाएगा।।

लगन तुमसे लगा बैठे,
जो होगा देखा जाएगा,
तुम्हे अपने बना बैठे,
जो होगा देखा जाएगा।।

दोस्तों इस लिरिक्स को Jaya Kishori जी गया था, जो कि बहुत ही लोकप्रिय था। इस लिरिक्स को गाने या सुनने से हमें एक अलग ही Enegry महसूस होता है ऐसा लगता है जैसे एक बार बस मन लगन तुमसे लग जाये प्रभु फिर इस मोह माया के दुनिया से हमें क्या कि लेना। दोस्तों Jaya kishori जी के और भी अच्छे अच्छे Lyrics है आप छाए तो उन्हें भी सुन सकते है।

  •  अरे द्वारपालों कन्हैया से कह दो लिरिक्स | Arey Dwarpalo Kanhaiya Se Keh Do Lyrics

देखो देखो यह गरीबी, यह गरीबी का हाल |
कृष्ण के दर पे यह विशवास ले के आया हूँ ||

मेरे बचपन का दोस्त हैं मेरा श्याम |
यही सोच कर मैं आस लेके आया हूँ ||

अरे द्वारपालों कन्हैया से कह दो,
कि दर पे सुदामा गरीब आगया है |
भटकते-भटकते ना जाने कहाँ से,
तुम्हारे महल के करीब आगया है ||

ना सर पे हैं पगड़ी, ना तन पे हैं जामा
बता दो कन्हैया को नाम है सुदामा |
इक बार मोहन से जाकर के कह दो,
कि मिलने सखा बदनसीब आ गया है ||

सुनते ही दोड़े चले आये मोहन,
लगाया गले से सुदामा को मोहन |
हुआ रुकमनी को बहुत ही अचम्भा,
ये मेहमान कैसा अजीब आ गया है ||

और बराबर पे अपने सुदामा बिठाये,
चरण आंसुओं से श्याम ने धुलाये |
न घबराओ प्यारे जरा तुम सुदामा,
ख़ुशी का शमा तेरे करीब आ गया है ||

अरे द्वारपालों कन्हैया से कह दो,
कि दर पे सुदामा गरीब आगया है |
भटकते-भटकते ना जाने कहाँ से,
तुम्हारे महल के करीब आगया है ||

दोस्तों इस भजन में भगवन सुदामा के प्रिय मित्र सुदामा जी कृष्णा जी के महल के द्वार के सामने खड़े होकर द्वारपाल को इस संगीत के माधयम से उसे ये समजा रहे है कि जाओ कन्हैया से कहो तुम्हारे द्वार में सुदामा प्रकट हुए है। दोस्तों इस भजन से हमें यह सिखने को मिलता है कि एक दोस्त जब दूसरे दोस्त से बिछड़ जाने के बाद जब मिलता है तो कुछ सुदामा जी के तरह भाव प्रकट होता है।

  • मेरा कोई ना सहारा बिन तेरे नंदलाल सांवरिया मेरे

मेरा कोई ना सहारा बिन तेरे,
घनश्याम सांवरिया मेरे…..

तेरे बिना मेरा है कौन यहाँ,
प्रभु तुम्हे छोड़ मैं जाऊं कहाँ,
मैं तो आन पड़ा हूँ दर तेरे,
घनश्याम सांवरिया मेरे…

मेने जन्म लिया जग में आया,
तेरी कृपा से ये नर तन पाया,
तूने किये उपकार घनेरे,
घनश्याम सांवरिया मेरे…

मेरे नैना कब से तरस रहे,
सावन भादों हैं बरस रहे,
अब छाए घनघोर अंधेरे,
घनश्याम सांवरिया मेरे…

प्रभु आ जाओ प्रभु आ जाओ,
अब और ना मुझको तरसाओ,
काटो जन्म मरण के फेरे,
घनश्याम सांवरिया मेरे…

जिस दिन से दुनिया में आया,
मैंने पल भर चैन नहीं पाया,
सहे कष्ट पे कष्ट घनेरे,
घनश्याम सांवरिया मेरे…

दोस्तों Simple Krishna Bhajan Lyrics In Hindi में इस भजन भक्त श्री कृष्णा से कहते है कि हे घनश्याम मेरा तुम्हारे बिना कोई और सहारा नहीं है। मेरा इस जीवन में तुम्हारे बिना कोई नहीं है। तो दोस्तों हमें इससे यह सिख मिलता है कि भगवन के बिना हमें इस दुनिया में किसी को भी अपना सहारा के लायक नहीं समझना चाइये एक भगवान ही है जो हमें बड़े से बड़े संकट से बचा सकते है।

  • आरती कुंजबिहारी की

आरती कुंजबिहारी की,
श्री गिरिधर कृष्ण मुरारी की ॥
आरती कुंजबिहारी की,
श्री गिरिधर कृष्ण मुरारी की ॥

गले में बैजंती माला,
बजावै मुरली मधुर बाला ।
श्रवण में कुण्डल झलकाला,
नंद के आनंद नंदलाला ।
गगन सम अंग कांति काली,
राधिका चमक रही आली ।
लतन में ठाढ़े बनमाली

भ्रमर सी अलक,
कस्तूरी तिलक,
चंद्र सी झलक,
ललित छवि श्यामा प्यारी की,
श्री गिरिधर कृष्ण मुरारी की ॥

आरती कुंजबिहारी की,
श्री गिरिधर कृष्ण मुरारी की ॥

कनकमय मोर मुकुट बिलसै,
देवता दरसन को तरसैं ।
गगन सों सुमन रासि बरसै ।
बजे मुरचंग,
मधुर मिरदंग,
ग्वालिन संग,
अतुल रति गोप कुमारी की,
श्री गिरिधर कृष्णमुरारी की ॥

आरती कुंजबिहारी की,
श्री गिरिधर कृष्ण मुरारी की ॥

जहां ते प्रकट भई गंगा,
सकल मन हारिणि श्री गंगा ।
स्मरन ते होत मोह भंगा
बसी शिव सीस,
जटा के बीच,
हरै अघ कीच,
चरन छवि श्रीबनवारी की,
श्री गिरिधर कृष्णमुरारी की ॥

आरती कुंजबिहारी की,
श्री गिरिधर कृष्ण मुरारी की ॥

चमकती उज्ज्वल तट रेनू,
बज रही वृंदावन बेनू ।
चहुं दिसि गोपि ग्वाल धेनू
हंसत मृदु मंद,
चांदनी चंद,
कटत भव फंद,
टेर सुन दीन दुखारी की,
श्री गिरिधर कृष्णमुरारी की ॥

आरती कुंजबिहारी की,
श्री गिरिधर कृष्ण मुरारी की ॥

आरती कुंजबिहारी की,
श्री गिरिधर कृष्ण मुरारी की ॥
आरती कुंजबिहारी की,
श्री गिरिधर कृष्ण मुरारी की ॥

दोस्तों यह आरती भगवान कृष्ण के ब्रजलीला रूप को समर्पित है, जहाँ वे वृंदावन की कुंज गलियों में राधा और गोपियों के साथ विहार करते हैं। इसे गाने से भक्ति, शांति और भगवान कृष्ण की कृपा प्राप्त होती है।

  •  Shyam Teri Bansi Pukare Radha Naam Lyrics

श्याम तेरी बंसी, पुकारे राधा नाम
लोग करे मीरा को यूँ ही बदनाम ||

श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम
श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम ||

लोग करे मीरा को यूँ ही बदनाम
लोग करे मीरा को यूँ ही बदनाम ||

सांवरे की बंसी को बजने से काम
सांवरे की बंसी को बजने से काम ||

राधा का भी श्याम वो तो मीरा का भी श्याम
राधा का भी श्याम वो तो मीरा का भी श्याम ||

ओ जमुना की लहरे बंसीबट की छैय्या,
किसका नहीं है कहो कृष्ण कन्हैय्या |
जमुना की लहरे बंसीबट की छैय्या,
किसका नहीं है कहो कृष्ण कन्हैय्या ||

श्याम का दिवाना तो सारा बृजधाम
श्याम का दिवाना तो सारा बृजधाम ||

लोग करे मीरा को यूँ ही बदनाम,
सांवरे की बंसी को बजने से काम,
सांवरे की बंसी को बजने से काम
राधा का भी श्याम वो तो मीरा का भी श्याम,
राधा का भी श्याम वो तो मीरा का भी श्याम ||

ओ कौन जाने बांसुरिया किसको बुलाये
जिसके मन भाए ये उसी के गुण गाये ||

कौन जाने बांसुरिया किसको बुलाये,
जिसके मन भाए वो उसी के गुण गाये |
कौन नहीं कौन नहीं बंसी की धुन का गुलाम,
राधा का भी श्याम हो तो मीरा का भी श्याम ||

श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम,
श्याम तेरी बंसी कन्हैया तेरी बंसी पुकारे राधा नाम |
लोग करे मीरा को यूँ ही बदनाम,
राधा का भी श्याम वो तो मीरा का भी श्याम ||
राधा का भी श्याम वो तो मीरा का भी श्याम ||

श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम एक बहुत ही भावपूर्ण भजन है, जो भगवान श्रीकृष्ण और राधा जी के दिव्य प्रेम को दर्शाता है। इसका गहरा अर्थ भक्ति, प्रेम, और आत्मसमर्पण से जुड़ा हुआ है। आइए इसके प्रत्येक पंक्ति के गहरे अर्थ को समझते हैं।

श्रीकृष्ण की बांसुरी से निकलने वाली ध्वनि केवल प्रेम और भक्ति का आह्वान करती है। यह ध्वनि हर जगह राधा का ही नाम गुंजायमान करती है, जो बताती है कि प्रेम में कृष्ण भी राधा के बिना अधूरे हैं।

  • ये चमक ये दमक
ये चमक, ये दमक, फूलवन मा महकसब कुछ, सरकार, तुम्हई से है(सब कुछ, सरकार, तुम्हई से है)
इठला के पवन चूमे सैयाँ के चरणबगियन मा बहार तुम्हई से है(बगियन मा बहार तुम्हई से है)
मेरे सुख-दुख की रखते हो खबरमेरे सर पर साया तुम्हारा है(मेरे सर पर साया तुम्हारा है)मेरे सुख-दुख की रखते हो खबरमेरे सर पर साया तुम्हारा है
मेरी नैया के खेवनहार तुम्हीमेरी नैया के खेवनहार तुम्हीमेरा बेड़ा पार तुम्हई से है(सब कुछ, सरकार, तुम्हई से है)
मैं तो भूल गई कुछ भी कहनातोरी प्रीत में रोवत है नैना(तोरी प्रीत में रोवत है नैना)मैं तो भूल गई कुछ भी कहनातोरी प्रीत में रोवत है नैना
रग-रग में बसी है प्रीत तोरीरग-रग में बसी है प्रीत तोरीअँखियन में ख़ुमार तुम्हई से है(सब कुछ, सरकार, तुम्हई से है)
मेरा दिल ले लो, मेरी जाँ ले लोमेरा तन ले लो, मेरा मन ले लो(मेरा तन ले लो, मेरा मन ले लो)मेरा दिल ले लो, मेरी जाँ ले लोमेरा तन ले लो, मेरा मन ले लो
मेरे इश्क़ को निस्बत है तुमसेमेरे इश्क़ को निस्बत है तुमसेजीवन शृंगार तुम्हई से है(सब कुछ, सरकार, तुम्हई से है)
मैं तो भूल गई सब सुख-चैना
मोरे जब से लड़े तुम संग नैना(मोरे जब से लड़े तुम संग नैना)मैं तो भूल गई सब सुख-चैनामोरे जब से लड़े तुम संग नैना
मेरी नस-नस में है प्रीत तोरीमेरी नस-नस में है प्रीत तोरीमेरा सब आधार तुम्हई से है(सब कुछ, सरकार, तुम्हई से है)
मेरा कोई नहीं है दुनिया मेंमेरा कौल-करार तुम्हई से है(मेरा कौल-करार तुम्हई से है)मेरा कोई नहीं है दुनिया मेंमेरा कौल-करार तुम्हई से है
मैं कहाँ जा कर सौदा बेचूँ?मैं कहाँ जा कर सौदा बेचूँ?मेरा सब व्यापार तुम्हई से है(सब कुछ, सरकार, तुम्हई से है)
यह गीत जिंदगी की रंगीनियों, खूबसूरती और उत्साह को बड़ी ही प्यारी तरह से बयां करता है। इसमें खुशियों भरे लम्हों, सपनों और उम्मीदों की बात है, जो दिल को छू जाती है। इसके बोल जिंदगी की खूबसूरती और उसके अनगिनत खूबसूरत रंगों को सामने लाते हैं। यह गाना जिंदगी को एक सकारात्मक नजरिए से देखने की प्रेरणा देता है, जहां हर चमक और हर रंग एक नई खुशी और अवसर की झलक दिखाता है।
  • एक राधा एक मीरा लिरिक्स

एक राधा एक मीरा,
दोनों ने श्याम को चाहा,
अंतर क्या दोनों की चाह में बोलो,
एक प्रेम दीवानी एक दरस दीवानी ।

एक राधा एक मीरा,
दोनों ने श्याम को चाहा,
अंतर क्या दोनों की चाह में बोलो,
एक प्रेम दीवानी एक दरस दीवानी ।

राधा ने मधुबन में ढूँढा,
मीरा ने मन में पाया,
राधा जिसे खो बैठी वो गोविन्द,
मीरा हाथ बिक आया,
एक मुरली एक पायल,
एक पगली एक घायल,
अंतर क्या दोनों की प्रीत में बोलो,
अंतर क्या दोनों की प्रीत में बोलो,
एक सूरत लुभानी एक मूरत लुभानी,
एक सूरत लुभानी एक मूरत लुभानी,
एक प्रेम दीवानी एक दरस दीवानी ।

मीरा के प्रभु गिरिधर नागर,
राधा के मनमोहन,
सा गा मा पा धा
पा धा मा पा रे मा गा
धा रे सा नि धा रे रे गा मा
गा पा मा पा धा पा सा नी सा रे आ…

मीरा के प्रभु गिरिधर नागर,
राधा के मनमोहन,
राधा नित श्रृंगार करे और,
मीरा बन गयी जोगन,
एक रानी एक दासी,
दोनों हरी प्रेम की प्यासी,
अंतर क्या दोनों की तृप्ति में बोलो,
अंतर क्या दोनों की तृप्ति में बोलो,
एक जीत न मानी एक हार न मानी,
एक जीत न मानी एक हार न मानी,
एक प्रेम दीवानी एक दरस दीवानी ।

एक राधा एक मीरा,
दोनों ने श्याम को चाहा,
अंतर क्या दोनों की चाह में बोलो,
एक प्रेम दीवानी एक दरस दीवानी ।

एक राधा, एक मीरा एक प्यारा और मशहूर हिंदी भजन है, जो राधा और मीरा की भक्ति और प्रेम की तुलना बड़े सुंदर ढंग से करता है। यह भजन हमें सिखाता है कि भक्ति के रास्ते चाहे अलग-अलग हों, लेकिन मंज़िल सबकी एक ही होती है—श्रीकृष्ण। दोस्तों इससे हमें यह सीखना चाइये कि प्रेम किसी भी भाव से हो अगर भगवन को सच्चे दिल से पुकारा जाये तो वो भक्त को जरुरु सुनते है।

  • हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया

हाथी घोड़ा पालकी,जय कन्हैया लाल की ॥
आनंद उमंग भयो जय कन्हैया लाल की,
नंद के आनंद भयो जय यशोदा लाल की,
आनंद उमंग भयो जय कन्हैया लाल की,
नंद के आनंद भयो जय यशोदा लाल की,
हे ब्रज में आनंद भयो जय यशोदा लाल की,
ए आनंद उमंग भयो जय कन्हैया लाल की,
जय हो नंदलाल की जय यशोदा लाल की,
जय हो नंदलाल की जय यशोदा लाल की,
हाथी घोडा पालकी जय कन्हैया लाल की ॥

कोटि ब्रहमाण्ड के अधिपति लाल की,
हाथी घोडा पालकी जय कन्हैया लाल की,
कोटि ब्रहमाण्ड के अधिपति लाल की,
हाथी घोडा पालकी जय कन्हैया लाल की,
ए गौवे चराने आयो जय यशोदा लाल की,
गोकुल मे आनंद भयो जय कन्हैया लाल की,
गैया चराने आयो जय यशोदा लाल की ॥

पूनम की चन्द्र जैसी शोभा है गोपाल की,
हाथी घोडा पालकी जय कन्हैया लाल की,
पूनम की चन्द्र जैसी शोभा है गोपाल की,
हाथी घोडा पालकी जय कन्हैया लाल की,
हे आनंद उमंग भयो जय कन्हैया लाल की,
गोकुल मे आनंद भयो जय कन्हैया लाल की ॥

भक्त के आनंद कंद जय यशोदा लाल की,
हाथी घोडा पालकी जय कन्हैया लाल की,
भक्त के आनंद कंद जय यशोदा लाल की,
हाथी घोडा पालकी जय कन्हैया लाल की,
गोकुल मे आनंद भयो जय यशोदा लाल की ॥

आनंद से बोलो सब जय हो ब्रज लाल की,
हाथी घोडा पालकी जय कन्हैया लाल की,
आनंद से बोलो जय हो ब्रज लाल की,
हाथी घोडा पालकी जय कन्हैया लाल की,
जय हो ब्रज लाल की जय हो प्रतीपाल की,
गोकुल मे आनंद भयो जय कन्हैया लाल की ॥

आनंद उमंग भयो जय कन्हैया लाल की,
नंद के आनंद भयो जय यशोदा लाल की,
आनंद उमंग भयो जय कन्हैया लाल की,
नंद के आनंद भयो जय यशोदा लाल की,
हे ब्रज में आनंद भयो जय यशोदा लाल की,
ए आनंद उमंग भयो जय कन्हैया लाल की,
जय हो नंदलाल की जय यशोदा लाल की,
जय हो नंदलाल की जय यशोदा लाल की,
हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की ॥

यह भजन भगवान श्रीकृष्ण के जन्म, उनकी बाल लीलाओं और उनके दिव्य स्वरूप की महिमा का बड़ी श्रद्धा और आनंद के साथ गुणगान करता है। इसका मकसद है भक्तों को प्रेम, भक्ति और आनंद से भर देना, जैसे कोई अपना दिल खोलकर उनसे जुड़ने का प्रयास कर रहा हो।

निष्कर्ष : तो दोस्तों मैंने आपको Simple Krishna Bhajan Lyrics In Hindi में अच्छे से बता दिया। दोस्तों आप इन सभी भजन को गा सकते है आपके जीवन में बहुत सारे आध्यात्मिक लाभ प्राप्त होंगे। तो दोस्तों मेरे ये लेख आपको अगर अच्छा लगा हो कृपया आप मुझे Flow कर सकते है में ऐसे ही अच्छे अच्छे लेख के बारे में बताता रहता हु। 

1 thought on “Simple Krishna Bhajan Lyrics In Hindi”

Leave a Comment